आबकारी उपनिरीक्षक खानवलकर बहाल, शिवपुरी में देंगे अपनी सेवाएं

MP DARPAN
0
शिवपुरी। पिछोर आबकारी अनुविभाग में पदस्थ रहे उपनिरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर को आबकारी विभाग ने जांच के बाद बहाल कर दिया है और वह अपनी सेवाएं जिला मुख्यालय पर स्थित आबकारी कार्यालय में देंगे। विदित हो कि शराब के नए ठेके होने के बाद नई कंपनी सोम डिस्लेरी के कर्मचारियों से कोरोना काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेड जोन से आने वाले कर्मचारियों की स्क्रीनिंग एवं जांच को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हें सस्पेंड कर ग्वालियर अटैच कर दिया था। 
जानकारी के अनुसार मार्च में लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बदले थे। इसी दौरान भोपाल सहित अन्य रेड जोन से आए और बिना जांच के दुकानों पर बैठने को लेकर आबकारी उपनिरीक्षक से विवाद हो गया था। इस विवाद ने राजनीतिक तूल के चलते भोपाल से खानवलकर को सस्पेंड कर ग्वालियर मुख्यालय अटैच कर दिया था। जहाँ आज इस मामले में जांच के बाद आवकारी विभाग ने अनिरुद्ध खानवलकर को बहाल कर शिवपुरी वापिस भेज दिया हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top