शिवपुरी। शिवपुरी में लगातार कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को प्राप्त हुई 100 रिपोर्टों में से दिल्ली से आया एक इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो फिजीकल क्षेत्र में अपने घर पर पत्नी के साथ आया था। जांच में कोरोना संक्रमित युवक पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 19 पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार फिजीकल क्षेत्र में निवासरत युवक दिल्ली में इंजीनियर है जो शुक्रवार को कार द्वारा शिवपुरी अपने घर पत्नी के साथ पहुंचा था। घर आने से पूर्व इंजीनियर ने अस्पताल पहुंचकर अपना और अपनी पत्नी का सैम्पल जांच के लिए दिया था और आज उनकी जांच रिपोर्टे प्राप्त होने पर इंजीनियर कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे उसके घर पर ही आईसोलेशन में भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। शिवपुरी में अब तक 19 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं। जिनमें से 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब 9 केस ही एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज 1924 सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं।


