उपचुनाव से पहले ही करैरा की राजनीति में उबाल, बसपा नेता प्रागीलाल कांग्रेस में शामिल

MP DARPAN
0
पिछले तीन चुनावों में करैरा से बसपा उम्मीदवार के रूप में बेहद मजबूत चुनौती पेश कर चुके हैं प्रागीलाल 
शिवपुरी। करैरा विधानसभा उपचुनाव के पहले यहां की राजनीति गरमा गई है। 2008 से बसपा उम्मीदवार के रूप में बेहद मजबूत चुनौती पेश कर चुके प्रागीलाल जाटव इस बार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और यह माना जा रहा है कि आगामी उपचुनाव में वह भाजपा के संभावित उम्मीदवार जसवंत जाटव को चुनौती देंगे। जसवंत जाटव वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे। लेकिन जसवंत ने सिंधिया के साथ कांग्रेस को अलविदा कहकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और वह भाजपा में शामिल हो गए थे। प्रागीलाल ने आज भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। उन्हेें मुख्य रूप से कांग्रेस में शामिल कराने का श्रेय बसपा के पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल को है। श्री बघेल 2003 में बसपा उम्मीदवार के रूप में करैरा से विजयी हुए थे। लेकिन वर्तमान में लाखन सिंह बघेल कांग्रेस में हैं।  
कांग्रेस में शामिल हुए प्रागीलाल जाटव ने वर्ष 2008 में भाजपा उम्मीदवार रमेश खटीक के विरूद्ध विधानसभा चुनाव लड़ा था और रमेश खटीक ने 35 हजार से अधिक वोट प्राप्त कर प्रागीलाल को 12 हजार मतों से पराजित किया था। प्रागीलाल ने कांग्रेस उम्मीदवार बाबू रामनरेश को तीसरे स्थान पर ढकेल दिया था। वर्ष 2013 और वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी प्रागीलाल को बसपा ने उम्मीदवार बनाया और दोनों चुनावों में प्रागीलाल ने 40 हजार से अधिक मत प्राप्त किए। 2018 के विधानसभा चुनाव में तो उन्हें 44 हजार मत मिले थे। हालांकि वह दोनों चुनावों में तीसरे स्थान पर रहे थे। लेकिन उनके और भाजपा प्रत्याशी के बीच लगभग 5 हजार मतों का अंतर था। परंतु अब प्रागीलाल के कांग्रेस में शामिल होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस बार कांग्रेस टिकट से चुनाव लड़ेंगे और इस विधानसभा क्षेत्र में दो जाटव उम्मीदवारों के बीच इस बार जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top