शिवपुरी। खनियांधाना में स्थित पेट्रोल पम्प पर पानी पीने रूके एक रिटायर्ड फौजी का अज्ञात चोर उस समय बैग चोरी कर भाग गया, जब वह पानी पी रहा था और उसका बैग बाइक पर टंगा था। बैग में 60 हजार रूपए रखे हुए थे। जिन्हें पीडि़त बैंक से निकालकर लाया था। यह पूरी घटना पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कालीपहाड़ी निवासी रिटायर्ड फौजी तिलक सिंह यादव भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 60 हजार रूपए निकालकर लाया था और घर जाते समय वह एक पेट्रोल पम्प पर रूक गया। जहां वाटर कूलर लगा होने के कारण वह पानी पीने लगा और अपना बैग बाइक पर टंगा छोड़ दिया। उसी समय एक युवक वहां आया और कुछ देर खड़ा होने के बाद उसने बाइक पर टंगे बैग को निकाला और दौड़ लगाकर भाग गया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता चोर पहुंच से दूर हो गया था। पानी के बाद जब तिलक सिंह बाइक पर आया तो उसका बैग गायब था। जिससे वह घबरा गया और उसने पेट्रोल पम्प स्टाफ से बैग के बारे में जानकारी ली और जब पेट्रोल पम्प के स्टाफ ने सीसीटीव्ही कैमरा खंगाला तो उसमें एक युवक बैग चुराकर वहां से भागता हुआ दिखाई दिया।


