शिवपुरी। करैरा की बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में कार्यरत मैनेजर और प्यून के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज आई रिपोर्टो में बैंक मैनेजर की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 पर पहुंच गई है। जिनमें से 12 मरीज स्वास्थ्य लाभ पाकर अपने घर चले गए हैं।
ज्ञात हो कि दतिया के बैंक ऑफ इंडिया में एक साथ 10 बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव गए थे। इसके बाद से ही उन मरीजों से सम्पर्क रखने वाले लोगों की जानकारी एकत्रित की गई। जिनमें करैरा के ब्रांच मैनेजर और जो दतिया ऑडिट के लिए गए थे। उनके साथ बैंक में कार्यरत 7 कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया था और उनके सैम्पल लिए गए थे। जिनमें से ब्रांच मैनेजर और उनका प्यून कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद से ही करैरा को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ब्रांच मैनेजर की पत्नी का भी सैम्पल लिया। जिनकी जांच रिपोर्ट गुरूवार को प्राप्त हुई तो वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
डाबरपुरा कंटेनमेंट मुक्त किया गया
बैराड़ के डाबरपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था। लेकन अब उक्त क्षेत्र को इससे मुक्त किया गया है। उक्त जानकारी गुरूवार को आए कोरोना हेल्थ बुलेटिन के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एएल शर्मा ने दी है।


