लायंस क्लब ने सीएमएचओ को भेंट किए 200 हैंड्स ग्लोब्स

MP DARPAN
0
शिवपुरी। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट निवर्तमान प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एएल शर्मा को 200 हैंड्स ग्लोब्स भेंट दिए। श्री ठाकुर ने बताया कि सबसे पहले कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हाथों से रहता है इसलिए हाथों की सुरक्षा की दृष्टि से अब उनकी ओर से पीपीई किट के स्थान पर हैंड्स ग्लोब्स प्रदाय किए जाएंगे जिससे कि हमारे स्वास्थ्य महकमे के कोराना फाइटर्स निडर होकर अपनी सेवाएं दे सकें। 
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने श्री ठाकुर और संस्था द्वारा विषय परिस्थितियों में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। इस दौरान उनके साथ लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल से लायन श्रीनिवास उपाध्याय एवं लायंस क्लब शिवपुरी हेरिटेज से लायन सुनील तिवारी मौजूद रहे। इससे पूर्व लायंस क्लब ने स्वास्थ्य महकमे को आवश्यकतानुसार पीपीई किटें प्रदान की गईं। इस दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन से लेकर अन्य विभाग प्रमुखों को अपने स्टाफ हेतु बड़ी संख्या में पीपीई किटें भेंट की गई। इसके अलावा साथ ही 3 तीन लाख 76 छिहत्तर हजार 660 रुपए बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम केयर फंड) में जमा कराए गए। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top