शुजालपुर के अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

MP DARPAN
0




शाजापुर। सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा बताया गया कि लोक अभियोजन संचालक मध्यप्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा विभाग में पर्यावरण संरक्षण हेतु  ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत  आज शुजालपुर में शाजापुर डीडीपी सुश्री प्रेमलता सोलंकी एवं डीपीओ देवेन्‍द्र मीणा के मार्ग दर्शन में प्रात:काल  कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन शुजालपुर में पदस्‍थ  संजय मोरे अति.डीपीओ,   सहा.जिला अभियोजन अधिकारीगण यजुर्वेन्द्र सिंह खींची, कमल गोयल,  अजय प्रताप बुंदेला,  सहा.ग्रेड-03 महेश परमार,  मोहित नरोलिया  द्वारा शासकीय जे.एन.एस. महाविद्यालय शुजालपुर में छायादार एवं फलदार पौधो का वृक्षारोपण शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो, सुरक्षा मानको एवं सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प भी लिया गया। वृक्षारोपण के समय फारेस्‍ट विभाग शुजालपुर में पदस्‍थ गुलाबसिंह जाटव वनपाल,  हरिशचन्‍द्र सक्‍सेना वनरक्षक तथा वन विभाग में पदस्‍थ कर्मचारियो द्वारा भी उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top