प्रशासन ने राखी विक्रय के स्थान किए चिन्हित
शिवपुरी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आगामी माह में रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवपुरी नगर के बाजारों में भीड़-भाड़ न हो और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों में राखी विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके स्थान पर कलेक्टर ने राखी विक्रय हेतु स्थान चयनित किए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट आर.एस.बालोदिया ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर शिवपुरी नगर के गांधी पार्क, पुराना बस स्टैंड, पोहरी बस स्टैंड, पशु चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र फतेहपुर, सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड, फिजीकल कॉलेज ग्राउंड को चिहिंत किया गया है। इन स्थानों पर ही राखी का विक्रय 31 जुलाई से 05 अगस्त तक किया जाएगा। व्यवसायियों को निश्चित अवधि के पश्चात सफाई कर उक्त स्थान को रिक्त करना होगा। प्रशासन ने शिवपुरी जिले की जनता से अपील की है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाहरी व्यक्तियों को घर नहीं बुलाएं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


