रविंद्र शिवहरे के नेतृत्व में सीएम को नगर पालिका अध्यक्षों ने सौंपा ज्ञापन

MP DARPAN
0
कोलारस। समस्त नगर पालिका नगर परिषद कल्याण संघ संगठन के संभागीय अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे के नेतृत्व में नगर पालिका नगर परिषद के दल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और सभी नगर पालिका नगर परिषद अध्यक्षों का कार्यकाल 1 वर्ष बढ़ाने की मांग रखी। कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने पहली बैठक में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके नगर परिषद अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने और प्रशासन के कार्यकाल को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था जिस पर राज्यपाल की मुहर भी लग चुकी है लेकिन इस फैसले को अमल में नहीं लाया गया और  पंचायतों में  कार्यकाल बढ़ा दिया है। और कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है आज यह हाल है कि नगर परिषद में प्रशासक बैठे हुए हैं उनकी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हैं चारो ओर भ्रष्टाचार का आलम फैला हुआ है किसी न किसी पेपर के माध्यम से नगर पालिका की  पोल खोली जा रही है। भ्रष्टाचार छुपाने के लिए  सीएमओ द्वारा कागजों में आग लगा दी जाती है और कहा कि उपचुनाव में हम प्रचार नहीं करेंगे और विपक्ष मे विरोध करेंगे। इसके चलते सभी नगर पालिका एवं नगर परिषद अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top