कांग्रेस-भाजपा नेताओं की बैठकों एवं सभाओं पर रोक लगाने की मांग, एसडीएम को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

MP DARPAN
0

करैरा। विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की आहट होते ही कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के नेता चुनावी जनसंपर्क में लग गए हैं। पार्टी के लोग कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के बीच लागू लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। जनता की समस्या के नाम पर गांव-गांव जाकर भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। कांग्रेस एवं भाजपा नेताओं के विरूद्ध मंगलवार को आम जनता ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर नेताओं द्वारा की जा रही सभाओं एवं बैठकों  पर रोक लगाने की मांग की है।
विधानसभा के आम नागरिकों ने नेताओं द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर मंगलवार को विरोध जताया। इस संबंध में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री महोदय के नाम एसडीएम करैरा को सौंपा। इसमें कहा कि जिले में अभी लॉकडाउन जारी है, ऐसे में नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जनता की बनती है। इसके बावजूद कांग्रेस, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर पर जाकर भीड़ एकत्र की। साथ ही न मास्क लगया जा रहा है और साथ में सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा है। उनकी इस हरकत से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। ज्ञापन देकर नेताओं द्वारा की जा रही सभाओं को रोकने की मांग की है। साथ  में बताया गया कि  जब नेताओं द्वारा जनसंपर्क नही किया जा रहा था तब मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों  की संख्या कम थी साथ मे जैसे ही नेताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया तब से  पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है एवं नेताओं द्वारा साउंड सिस्टम का भी प्रयोग किया जा रहा है  तथा यह भी बताया कि अगर किसी ग्रामीण व्यक्ति को कोरोना ही जायेगा तो उसके परिवार की देखभाल कौन करेगा। उस व्यक्ति की अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा एवं ग्रामीणों से अपील की है कि नेता लोग यदि आपके गांव में आते है तो उनकी मीटिंग पर रोक लगाई जाए एवं ग्रामीण जनता के लिए संदेश दिया है कि हर गांव में हर पार्टी का नेता होता है आप किसी की भी बातों में ना आएं जो भी आपके गांव में प्रोग्राम करने आए बस पर आप लोग लगाएं और यदि नेता लोग नहीं मानते हैं तो एसडीएम को या 100 नंबर को कॉल लगाएं और यदि कार्यवाही नहीं होती है तो हम सबको एक होना चाहिए एवं एसडीएम के पास पुनः शिकायत करें। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन सिंह नायक, अरुण खटीक, महेंद्र बौद्ध भीम आर्मी, मनीष कुशवाह, आकाश गौतम, सोनू तर्चरया, रविंद्र नरवरिया, रोहित जाटव, प्रहलाद सिंह कुशवाह, अनिल प्रजापति, विशाल जाटव आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top