नंदकिशोर शर्मा बने सांसद सिंधिया के निज सहायक

MP DARPAN
0
शिवपुरी। भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निज सहायक के रूप में नदंकिशोर शर्मा को नियुक्त किया हैं। श्री शर्मा महिला बाल विकास विभाग शिवपुरी में ऑडीटर के पद पर पदस्थ थे। राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य  सिंधिया ने अपने पत्र 11 जुलाई को माध्यम से नंदकिशोर शर्मा के नाम का प्रस्ताव शासन को भेजते हुए सचिवालयीन कार्य हेतु उनकी सेवाऐं उनके अधीन सौंपने की मांग की थी। जिसके पालन में कलेक्टर जिला शिवपुरी द्वारा आदेश क्रमांक/1615/स्था./6-2/2020 दिनांक 21 जुलाई को उक्ताशय के आदेश प्रसारित किए हैं। जिस पर श्री शर्मा को निज सहायक के रूप में नियुक्त किया गया हैं। इससे पूर्व नंदकिशोर शर्मा की सेवाऐं लोकसभा सदस्य के रूप में भी 2003 से 2018 तक श्री सिंधिया के अधीन रहे थे।  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top