टीआई संजय मिश्रा ने संभाली कोलारस थाने की कमान

MP DARPAN
0
शिवपुरी। पुलिस थाना कोलारस का कार्यभार नगर निरीक्षक संजय मिश्रा ने संभाल लिया है। चार्ज ग्रहण करने के बाद मिश्रा ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक गजेन्द्र सिंह कंबर, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में कोलारस थाना क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन कराने के साथ-साथ अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाएंगे एवं जुआ, सट्टा व नशाखोरी के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे। टीआई संजय मिश्रा ने कहा कि पुलिस थाने में अपनी आमद दर्ज कराने के बाद इलाके की स्थिति से परिचत हो रहा हूं। अवैध शराब विक्रय एवं होटलों व ढावों पर होने वाली नशाखोरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं जनता में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही क्षेत्रवासियों के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top