शिवपुरी। बुधवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर एसपी कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिवपुरी के चार फोटो जर्नालिस्टों का एसपी राजेश सिंह चंदेल ने शॉल श्रीफल और सम्मान पत्र एवं एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी श्री चंदेल ने फोटोग्राफी दिवस की बधाई दी और कहा कि समाचार में फोटो होने से समाचार का महत्व बढ़ जाता है। जिसमें हमारे प्रेस फोटोग्राफर की अहम भूमिका होती है। कोरोना काल में भी फोटोग्राफरों द्वारा दिन रात काम किया जा रहा है और ये सभी सम्मान के हकदार एवं बधाई के पात्र हैं। सम्मान पाने वालों में ब्रज दुबे, भूपेंद्र नामदेव, नरेंद्र शर्मा एवं राहुल अष्ठाना शामिल हैं। इस दौरान शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल और उनकी टीम के सदस्य मौजूद थे।






