तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सांसद को ज्ञापन सौंपा

MP DARPAN
0
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में कर्मचारी असंतोष निरंतर बढ़ता जा रहा है, शिवराज सरकार अपने पूर्ववर्ती कार्यकालों में कर्मचारी कल्याण के कार्यो में खासी लोकप्रिय थी, किंतु नई पारी में शिवराज सरकार कर्मचारियों पर आर्थिक बंदिशे थोपने पर अमादा है कर्मचारियों के विभिन्न वर्ग लम्बित समस्याओं से त्रस्त थे ही अब काल्पनिक वेतन वृद्धि जैसे अलोकप्रिय कदम सरकार की छवि को  बट्टा  लगा रहे हैं ।
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने कर्मचारी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सांसद केपी यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय संघ के जिलाध्यक्ष कपिल दुबे, सचिव मनोज गुप्ता, प्रांतीय सचिव महेश महाकाल, जिला प्रवक्ता अजय बाथम,  पोहरी अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, विजय कुमार मोतिया सहित प्रतिनिधि मंडल ने सांसद महोदय को कर्मचारी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की, सांसद महोदय ने मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के निराकरण करने हेतु आश्वश्त किया। सांसद महोदय श्री बांकडे हनुमान मंदिर पर स्वदेशी जागरण मंच के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मलित हुए थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top