शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के राजेश्वरी रोड़ पर ग्लैक्सी कोचिंग के सामने दो अज्ञात बाइक सवार युवक स्कूटी से जा रही एक युवती का मोबाइल छीनकर भाग गए। बदमाशों की बाइक की नम्बर प्लेट टेढ़ी होने के कारण पीडि़ता बाइक का नम्बर नहीं देख सकी। युवती ने घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 392, 11/12 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय पुत्री अंजली पुत्री रामदयाल शर्मा निवासी श्रीबिहार कॉलोनी फिजीकल अपनी स्कूटी से बहन के साथ जा रही थी। जैसे ही वह ग्लैक्सी कोचिंग के सामने पहुंची तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश पास से गुजरे और उन्होंने झपट्टा मारकर अंजली के हाथ से जबरदस्ती मोबाइल छीन लिया और वहां से भाग गए। मोबाइल छीनने के दौरान अंजली का स्कूटी से नियंत्रण खो गया और वह स्कूटी सहित अपनी बहन के साथ सड़क पर गिर गई। इस दौरान उसने बदमाशों की बाइक का नम्बर देखने का प्रयास किया। लेकिन बाइक की नम्बर प्लेट टेढ़ी होने के कारण वह नम्बर नहीं देख सकी।

