शिवपुरी। खनियाधाना पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से चोरी की गई एक अपाचे, एक डिस्कवर एवं एक डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियाधाना थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि संत सेवास्तियन स्कूल खनियाधाना से ओ डिस्कवर मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले चोरी गयी थी उक्त मोटरसाइकिल गोलू यादव, सुनील जाटव, महेन्द्र जाटव ने मिलकर चोरी की थी जिसे सुनील जाटव की मडैया मे छुपा कर रखा है। उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित कर भेजा गया जहाँ सुनील जाटव की मडैया मे से उक्त चोरी गयी मोटरसाइकिल क्रं एमपी 07 एमबाई 9943 के साथ दो अन्य अपाचे एवं स्पेलेण्डर मोटरसाईकिले भी रखी मिली। अलग-अलग पूछताछ की तो तीनो लोगो ने जुर्म करना स्वीकार किया व अपने साथी सोनू उर्फ छोटे जाटव के साथ मिलकर चोरी की कई घटना स्वीकार की आरोपीगणो गोलू यादव, महेन्द्र जाटव एवं सुनील जाटव निवासीगण कछियाना मोहल्ला खनियाधाना की मडैया से तीनो मोटरसाईकिले एक डिस्कवर, एक अपाचे व एक एचएफ डीलेक्स को जप्त की जिनमे से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल संत सेवास्तियन स्कूल खनियाधाना से एवं दूसरी अपाचे मोटरसाईकिल राजवाडा इंदौर से एवं तीसरी एचएफ डीलेक्स मोटरसाइकिल बहेरिया ईसागढ जिला अशोकनगर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणो को अपराध क्रं 273/2020 धारा 379 ताहि. में गिरफ्तार माननीय न्यायालय खनियाधाना पेश किया गया है। इस कार्यवाही मे उनि केपी शर्मा मय आर. 383 जयवीर गुर्जर आर. 855 हरीकृष्ण जाट आर. 835 मंगडिया भिलाला आर. 843 हरीओम गुप्ता आर. 408 धर्मेन्द्र कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।


