नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा मण्डल विकास कार्यक्रम प्रारंभ
शिवपुरी। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत संचालित नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आयोजित युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के ग्राम मनपुरा में शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता ने कहा कि युवा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुचाने में सरकार का सहयोग करें जिससे वास्तव में लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने युवाओं को आव्हान किया कि वह बेजुबान जानवरों की भी देख भाल करें।
थाना प्रभारी पूनम सविता ने कहा कि युवाओं को पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि पांच दिवसीय युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं की दस सदस्यीय टीम पिछोर व खनियाधाना के लगभग 50-60 ग्रामों का भ्रमण कर वहाँ युवा मण्डल व महिला मंडल का गठन कर उन्हें ग्राम के विकास में सहयोग के लिए तैयार करेगी। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जावेगी व कोरोना के प्रति भी जागरुक किया जायेगा। युवा समाज सेवी शंकर कुशवाह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं को मंच प्रदान कर उन्हें समाज सेवा से जोडऩे का सराहनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा नेता नरेश मिश्रा ने कहा कि युवा ही देश को समृद्ध, शक्तिशाली देश बना सकते हैं। प्रधानाध्यापक रमेश कुशवाह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र से जुड़कर युवा स्वयं के विकास के साथ साथ ग्राम का विकास भी कर सकते हैं। इस अवसर पर एनवायव्ही सौरभ भार्गव, प्रदीप भार्गव, कुमारी लवली श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में दिनेश कुशवाह ने आभार व्यक्त किया।


