अवैध शराब माफिया पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख रुपए कीमत की शराब सहित बनाने की सामग्री जप्त

MP DARPAN
0

सिलपुरा कंजर डेरा, भौंती सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्रवाई


शिवपुरी।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन, संग्रहण एवं जहरीली शराब के विरुद्ध जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछोर व्रत प्रभारी उप निरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा पिछोर के ग्राम सिलपुरा कंजर डेरे, भौंती सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद सामग्री को नष्ट कर कच्ची शराब को जप्त किया गया। इस कार्रवाई में 12 लाख रुपए का सामान जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया है।

व्रत प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से सिलपुरा कंजर डेरा, भौंती एवं अन्य स्थानों पर दबिश दी गई। जहां मौके से कुल 22200 किलोग्राम गुड लहान एवं दो चालू भट्टी मौके पर नष्ट की गई। वहीं 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 31 ड्रम और दो मदिरा बनाने के बर्तन सहित कुल 12 लाख रुपए कीमत का सामान जप्त किया गया। आरोपी टीम को देखकर मौके से भाग निकले। उक्त कार्रवाई में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)  के तहत पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। वहीं एक अन्य कार्रवाई में ग्राम भौंती में रमेश कलावत के कब्जे से 24 पाव प्लेन मदिरा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में व्रत प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज, सुश्री सोनाली त्रिवेदी, विनीत शर्मा, नीरज त्रिवेदी, राहुल गुप्ता आबकारी उप निरीक्षक सहित आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों की सराहनीय भूमिका रही। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। श्री भारद्वाज ने बताया कि जहरीली शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top