आयुष्मान भारत योजना जरूरतमंद के लिए जीवनदायिनी है : डॉ. राकेश राठौर

MP DARPAN
0

स्वामी जी के आदर्शो को आत्मसात करने की आज अधिक आवश्यकता है: माखनलाल राठौर

आयुष्मान भारत के राठौर युवा टीम ने आधा सैकड़ा से अधिक  कराये पंजीयन




शिवपुरी।
स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा एवं राठौर युवा जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में आज सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसमें शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 22 में स्थित श्री राम जानकी राठौर समाज मंदिर पर समाज के जरूरतमंदों के आयुष्मान भारत कार्ड के पंजीकरण किया गया जिसमें आधा सैकड़ा पुरुष एवं महिलाओं के पंजीयन किए गए ।

कार्यक्रम में स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश  राठौर ने कहा कि दुनिया में भारत की आध्यात्मिक प्रतिष्ठा को स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। स्वामी जी युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयत्नरत रहे। वे मानते थे कि विश्व मंच पर भारत की पुनर्प्रतिष्ठा में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। स्वामी विवेकानंद में मेधा, तर्कशीलता, युवाओं के लिए प्रासंगिक उपदेश जैसी कुछ ऐसी बातें हैं कि युवा उनसे आज भी प्रेरणा लेते हैं। स्वामी विवेकानंद का जीवन वर्तमान समय मे आदर्श है तथा उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने की आज पहले से भी ज्यादा जरुरत है। आज जब की भारतवर्ष के युवा अपनी बहुमूल्य सम्पदा-अपनी संस्कृति को भूल रहें हैं तो ऐसे में विवेकानंद जी का स्मरण किया जाना आवश्यक है।  डॉ राकेश राठौर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना भारत में रहने वाले प्रत्येक भारतवासी के लिए जीवनदायिनी योजना है वह व्यक्ति जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण इलाज कराने में असमर्थ होता था वह आयुष्मान भारत कार्ड योजना के माध्यम से किसी भी जगह निशुल्क अपना इलाज करा सकता है मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना जरूरतमंद के लिए जीवनदायिनी योजना बनी है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक माखनलाल राठौर ने कहा कि आज स्वामी जी हमारे बीच नहीं हैं परन्तु उनके विचारों को हमे आपने दिलों में जीवित रखना है जिससे हम अपने राष्ट्र का निर्माण कर स्वामी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें। राष्ट्र निर्माण में युवाओं का बड़ा योगदान है और इसे ध्यान में रखते हुए हर युवा को अपने अंदर राष्ट्र-प्रेम की ज्वाला को प्रज्वलित करना होगा। इसके लिए स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के सबसे बड़े आदर्शों में से एक हैं। मंच के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने कहा कि अमेरिका में भारतीय अध्यात्म और भारतीय संस्कृति को केंद्र में रखकर दिए गए उनके भाषण ने ना सिर्फ स्वामीजी को विश्वविख्यात बनाया बल्कि भारतीय मूल्यों को भी जन-जन तक पहुंचाया था। इस अवसर पर पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश राठौर ,प्रांतीय सभा के जिला संयोजक सोनू राठौर, राठौर युवा जागृति मंच के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, महामंत्री विशाल राठौर ,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आकाश राठौर, रवि राठौर, विशाल राठौर, राकेश राठौर, पवन राठौर, कुलदीप राठौर, हेमंत राठौर, राजेश आई टी बी पी, दयाराम मेहते, विवेक राठौर, जितेंद्र राठौर, अनिल राठौर, विनोद राठौर, बृजेश राठौर, कपिल राठौर, रमेश मेहते, राजेंद्र राठौर आदि उपस्थित हुए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top