जागरूक युवाओं द्वारा ही देश का विकास संभव : विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी

MP DARPAN
0

नेहरू युवा केन्द्र आयोजित युवा सप्ताह का देहरदागणेश में समापन किया   




शिवपुरी।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस 12 जनवरी 21 से प्रारम्भ हुये राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन अवसर पर ग्राम देहरदागणेश में युवाओं को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि जागरूक युवाओं के द्वारा ही देश का विकास संभव है। यदि युवा अपनी ऊर्जा शक्ति का उपयोग देश के विकास में उपयोग करे तो अवश्य देश का विकास होगा। श्री रघुवंशी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचार आज भी देश व विदेश के युवाओं के प्रेरणाप्रद हैं। उन्हेाने युवाओं को देश का मुख्य कर्णधार बतलाया है और उनके विचार से युवा यदि जागरूक होकर देश के बारे में सोचे तो अवश्य ही हमारा देश विश्व का गुरू बना रह सकता है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वह कम से कम एक सामाजिक कार्य हाथ में लेकर देश के विकास में अपना योगदान दें।
विधायक श्री रघुवंशी ने कहा कि भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत के तहत युवाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने का प्रयास कर रही है। युवाओं को चाहिए कि वह इन योजनाओं से लाभ उठायें। इससे पहले मुख्य अतिथि वीरेन्द्र रघुवंशी, विशेष अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष हेमपाल सिंह दांगी, देवेन्द्र सिंह दांगी, परमाल सिंह दांगी, शिवाजी युवा मण्डल सचिव सतेन्द्र दांगी, एनवायव्ही दुर्गेश दांगी, कल्याण ंिसह दांगी, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला युवा अधिकारी एसएन जयन्त ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर मालार्पण किया गया। स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक व शिवाजी युवा मण्डल देहरदागणेश के अध्यक्ष जीतेन्द्र दांगी ने किया व शिवाजी युवा मण्डल देहरदागणेश द्वारा किए गए कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी गई। जिला युवा अधिकारी एसएन जयन्त ने राष्ट्रीय युवा सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा भी जिले के विभिन्न ग्रामों में युवा मण्डलों के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत अमर युवक मण्डल कांकर के संयोजन में 12 जनवरी को युवा दिवस ग्राम सतनवाड़ा में मनाया गया। 13 जनवरी को बदरवास में सांस्कृतिक दिवस के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। 14 जनवरी को पोहरी मे ंसहभागिता दिवस के तहत निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की गई व 15 जनवरी को समाज सेवा दिवस के रूप में ग्राम चमरौआ में ग्राम सफाई व एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार नेहरू युवा मण्डल चकमरामपुर के संयोजन में 16 जनवरी को शारीरिक स्वास्थ्य दिवस के तहत खेलकूद प्रतियोगिता, 17 जनवरी को सिरसौद में शांति रैली व 18 जनवरी को ग्राम मनपुरा में कौशल विकास दिवस के तहत प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। श्री जयन्त ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को संगठित कर स्वामी विवेकानन्द जी के बताये मार्ग पर चलने के लिये प्रोत्साहित करने का एक प्रयास हमेशा से करता रहा है।  एसएन जयन्त ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अपने छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम के युवाओं को एक मंच प्रदान करने का प्रयास करता है। इसके लिये नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले के अनेक ग्रामों में युवा व महिला मण्डलों का गठन किया है जो अपने अपने क्षेत्र में गा्रम के विकास में व शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार में सहयोग करते रहते हैं। सतेन्द्र सिंह दांगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि युवाओं को आज अपने अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी होना भी आवश्यक है। इस अवसर पर विशेष अतिथि हेमपाल सिंह ने कहा कि युवा ही देश के भावी नेता हैं उन्हें आगे आकर देश की सेवा में अपनी भूमिका अदा करना चाहिये। विशेष अतिथि देवेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि आज के युवा को सच्चा मार्गदर्शक मिले तो अवश्य ही युवा देश की तकदीर बदल सकता है इसके लिये नेहरू युवा केन्द्र एक सार्थक प्रयास कर रहा है। इस अवसर विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे आभार प्रदर्शन युवा मण्डल भड़ौता अध्यक्ष कल्याण सिंह राजावत ने किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top