पोहरी में भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ आदिनाथ विधान
शिवपुरी। पोहरी नगरी में बड़े मंदिर अतिशय क्षेत्र श्री 1008 आदिनाथ दिंगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री 105 विज्ञानमती माताजी ससंघ के सानिध्य में बड़े बाबा के विधान का आयोजन किया गया।
आर्यिका माता के ससंघ आहार चार्य के बाद दोपहर में बड़े मंदिर में महिला व पुरुषों ने बड़ी ही धूम धाम व भक्ति भाव से बड़े बाबा आदिनाथ का विधान किया। इसमें माता जी ने भगवान आदिनाथ के विधान का महत्व भी बताया कि यहां विधान सब दु:खों के हरण का विधान है जो भी भक्त भक्ति पूर्वक बड़े बाबा आदिनाथ का विधान करता है एवं प्रथम तीर्थकर आदिनाथ का जो भी भक्त मन से स्मरण कर लेता है उसके दु:ख तो दूर होने के साथ साथ घर मे सुख शांति के साथ वैभव भी बढ़ेगा। आदिनाथ विधान का महत्व माने तो सभी विधानो का राजा है आर्यिका श्री 105 विज्ञान मति माता जी द्वारा स्वरचित विधान बड़े मंदिर में किया गया था जिसमे बड़े भक्ति भाव से अर्घ्य भक्तों द्वारा चढ़ाए गए है धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य माताश्री ने कहा कि लोगो को जीव दया पर ध्यान देना चाहिए हम सब लोग इस प्रकार से कम करे कि किसी भी जीव की हिंसा न हो। अहिंसा का पालन करे। पूज्य माताजी का मंगल विहार राजस्थान से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियांधाना के गोलकोट पचराई लिए चल रहा है।

