नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। नरवर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नरवर में किए जा रहे अवैध अतिक्रमण एवं चक रामपुर हलके पर पदस्थ पटवारी को हटाने को लेकर 5 फरवरी शुक्रवार को करैरा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपेंगे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बशर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि नरवर में लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करना अब आम बात हो गई है जिस कारण नगर की गलियां एवं आम रास्ते संकुचित होते जा रहे हैं जिससे आए दिन रास्तों पर जाम लग जाता है वहीं नरवर तहसील के चक रामपुर हलके पर पदस्थ पटवारी सुनील उपाध्याय की कार्यशैली से ग्रामीण जन परेशान है तथा उन्हें हटाए जाने को लेकर एक ज्ञापन करेरा एसडीएम को शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।


