डीईओ दीपक पांडे से मिले कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
शिक्षकों की  विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे से समग्र शिक्षक संघ एवं मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के संयुक्त प्रतिनिधि मिले और ज्ञापन प्रस्तुत कर विभागीय कठिनाइयों पर चर्चा की। प्रस्तुत मांग पत्र में शिक्षकों के लंबित क्रमोन्नति प्रस्ताव पर यथाशीघ्र आदेश जारी करने, पेंशन प्रकरणों का निराकरण, विभागीय जांच प्रकरणों का शीघ्रता से निपटारा करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण आदि स्थानीय मांगों पर चर्चा की गई। डीईओ ने उक्त सभी स्थानीय कठिनाइयों के शीघ्र निराकरण हेतु संघों को आश्वस्त किया।प्रतिनिधिमंडल में समग्र शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष के.के. भार्गव, मुकेश भार्गव, सर्वेश्वर दयाल श्रीवास्तव , आधार सिंह यादव सहयोगी संगठन मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष अरविंद कुमार जैन शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top