नरवर (गणेश प्रसाद चीता) । बिजली विभाग नरवर एवं मगरौनी ने घरेलू, व्यवसायिक, आईपी कनेक्शनों के बड़े बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर नगर के प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है जिससे डिफाल्टरों में हड़कम्प की स्थिति बन गई है। वहीं विभाग ने वसूली के लिए योजना भी तैयार कर ली है। जिन बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए हैं, उनमें जयदीप माहेश्वरी निवासी नरवर पर 5 लाख 80 हजार 367 रूपए, कटोरीबाई/लक्खूराम रजक निवासी कानून का मोहल्ला नरवर पर 1 लाख 38 हजार 819 रूपए, भग्गू/सवालिया कुशवाह निवासी नरवर पर 1 लाख 11 हजार 167 रूपए, मेहरबान/प्यारे निवासी मुबारिकपुर पर 69 हजार 765 रूपए, हरदास/नाथूराम कुशवाह निवासी पोहा नरवर पर 67 हजार 415 रूपए, पहलवान सिंह निवासी दुहाई गेट नरवर पर 59 हजार 404 रूपए, शिवनारायण/परसादीलाल निवासी नरवर पर 60 हजार 238, उदयकिशोर/रघुवरदयाल निवासी पोहा नरवर पर 54 हजार 204 रूपए, वीरेन्द्र सिंह/रामदयाल निवासी नरवर पर 52 हजार 257 रूपए तथा ऊधम सिंह/श्यामलाल बाथम निवासी लोढ़ी के पीछे नरवर पर 50 हजार 618 हजार रूपए का विद्युत बिल बकाया है। वहीं मगरौनी क्षेत्र में साहबसिंह गुर्जर/राधाकिशन निवासी पुरानी मगरौनी पर 3 लाख 6 हजार 669 रूपए, ऋषभ जैन/नेमीचंद जैन निवासी मगरौनी पर 2 लाख 67 हजार 512 रूपए, रामनरेश गुर्जर/नारायण सिंह निवासी किशनपुर पर 1 लाख 64 हजार 993 रूपए, संतोष जाटव/दयाराम निवासी निजामपुर पर 1 लाख 46 हजार 74 रूपए, हाकिम सिंह/महाराज सिंह रावत निवासी निजामपुर पर 1 लाख 3 हजार 215 रूपए, देवेन्द्र कुमार/भरोसीलाल जाटव निवासी किशनपुर पर 84 हजार 77 रूपए, काशीराम सोनी उपयोगकर्ता-श्याम/चंपालाल बंसल निवासी मगरौनी पर 58 हजार 353 रूपए, महेश/दयाराम बाथम निवासी मगरौनी पर 33 हजार 104 रूपए, धर्मजीतसिंह/रघुवीर कुशवाह निवासी निजामपुर पर 35 हजार 145 रूपए तथा अशोक कुमार बाथम निवासी निजामपुर पर 25 हजार 386 रूपए का विद्युत बिल बकाया है। अगर इसके बाद भी बकायदारों द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की गई तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। नाम एवं बकाया राशि में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। नरवर-मगरौनी में इसी तरह कई ओर बकायादार भी हैं, जिनकी सूची तैयार की जा रही है।


