शहीदों की याद में जलाए 40 दीपक
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। स्थानीय शारदा हायर सेकेंडरी स्कूल नरवर के सभागार में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नरवर के तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद होने वाले वीर जवानों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत माता एवं एवम पुलवामा में हुए शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखा गया तथा शहीदों की याद में 40 दीपक जलाए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप शुक्ला बीआरसीसी विशिष्ट अतिथि श्री लखन सिंह कुशवाह ब्लॉक अध्यक्ष पेंशनर एसोशिएशन तथा विजय भदोरिया प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल थरखेड़ा अध्यक्षता महेश परिहार विकासखंड समन्वयक जनअभियान परिषद नरवर रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीआरसीसी नरवर श्री प्रदीप शुक्ला ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के सैनिक बाहर से देश की रक्षा करते हैं हम सबभी आंतरिक सैनिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं। अध्यक्षता कर रहे महेश परिहार ने बताया कि जन अभियान परिषद पुन:सक्रिय होकर नरवर विकास खंड के विकास की कार्य योजना तैयार करने जा रही है इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हमें प्रकृति संरक्षण की दिशा में कार्य तेज करने करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बरुआ नाले का संरक्षण किया जाएगा तथा नरवर विकासखंड की जीवनदायिनी सिंध नदी की महा आरती का आयोजन नर्मदा जयंती के अवसर पर किया जाएगा। इस आयोजन में नरवर और मगरोनी दोनों नगर को शामिल किया जाएगा यह आयोजन जन अभियान परिषद से संबंध स्वयंसेवी संस्थाओं प्रस्फुटन समितियों और समाजसेवियों के सहयोग से संपन्न किया जाएगा आरती में अधिक से अधिक संख्या में समुदाय की भागीदारी का आह्वान किया गया है इस अवसर पर जन अभियान परिषद के नवांकुर व प्रस्फुटन समिति के लोकेंद्र शर्मा, राजू परिहार, महेश पांडेय, नरोत्तम शर्मा, रमन सिंह, भुवनेश भार्गव, कुंजबिहारी राठौर, सुरेश सोनी, पवन भार्गव, राजू परिहार, जय वीर रावत, रमन सिंह, गोविंद सिंह कुशवाह, सचिन शर्मा, आदि मौजूद रहे।


