नरवर में निकला धूमधाम से मुनिश्री सुव्रतनाथ भगवान का विशाल चल समारोह

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
श्री 1008 मुनि सुव्रतनाथ भगवान एवं श्री आदिनाथ भगवान, श्री शांतिनाथ भगवान की सभा 11 फुट ऊंची प्रतिमा जी का विशाल चल समारोह परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज  के आशीर्वाद एवं श्री 108 मुनि सुब्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में नवोदित जैन नया मंदिर से होते हुए बड़ा बाजार, गणेश बाजार, लोड़ी माता मंदिर होते हुए दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र उरवाहा किला पर पहुंचा जहां पर जिनविम्ब नवीन बेदी  पर विराजमान किए गए। इस कार्यक्रम में जैन समाज एवं सभी समाजों ने विशाल चल समारोह का स्वागत पुष्प वर्षा आरती कर एवं मिष्ठान वितरण के साथ किया। कार्यक्रम उपरांत सभी का सामूहिक  भोज की व्यवस्था दिगंबर जैन परिवार ट्रस्ट कमेटी एवं जैन समाज नरवर, मगरोनी आमोल के द्वारा की गई। जानकारी ट्रस्ट अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन जी एवम सुरेन्द्र जैन बंटी द्वारा दी गई।
 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top