पानी में फंसे ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचवाया, खाने-पीने की व्यवस्था भी की
नरवर, गणेश प्रसाद चीता। अतिवृष्टि से शिवपुरी जिले में चहुंओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। भारी बारिश से न केवल लोगों को अधिक नुकसान हुआ है, बल्कि हजारों परिवार बेघर हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भारतीय सेना एवं स्थानीय प्रशासन ने इस घड़ी में हर संभव मदद की और हजारों लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था की। वहीं नरवर प्रशासन ने भी नरवर-मगरौनी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों लोगों को मदद देने में महती भूमिका निर्वहन की। जैसे ही तहसीलदार श्रीमती रूचि अग्रवाल को ग्रामीणों के पानी में फंसे होने की सूचना मिलती थी वह तुरंत ही वहां टीम के साथ पहुंचकर फंसे लोगों को निकलवाकर सकुशल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कराती देखी गईं।
भारी बारिश के चलते शिवपुरी जिले सहित नरवर, मगरौनी, पोहरी, कोलारस, बदरवास में बाढ़ जैसे हालात बन गए। नदी, नाले, बस्तियों एवं सडक़ों पर पानी ही पानी नजर आने लगा था। नरवर क्षेत्र में मड़ीखेड़ा, मोहनी एवं हरसी बांध तीनों ओवरफ्लो हो गए जिस कारण उनके गेट खोलने पड़े, पानी के बहाव वाले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए और लोगों की घर गृहस्थी भी पानी में डूब गई तथा खेतों में पानी भरने से फसलें तबाह हो गई और कई पशु, पक्षी मारे गए। यह तबाही का मंजर लोगों को आज भी डरा रहा है, क्योंकि हजारों लोगों ने पानी के बीच फंसकर मौत का मंजर देखा है। उन लोगों को बचाकर प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। नरवर क्षेत्र के सूड, धमधौली, अपने कुओं पर पानी अत्याधिक होने के चलते कई ग्रामीण वहां फंस गए जिन्हें तहसीलदार श्रीमती रूचि अग्रवाल, पटवारी अर्जुनसिंह गुर्जर, कमल शाक्य ने टीम की मदद से वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जहां नवीन कॉलेज में खाने पीने की व्यवस्था पटवारी द्वारा की जा रही है।



