शिवपुरी। पिछोर पुलिस ने बलवा के तीन वर्ष पुराने प्रकरण में वांटेड आरोपी राजा भैया चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वर्ष 2020 में भादवि की धारा 294, 427, 436, 456,147 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। न्यायालय से भी आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था और पिछले तीन वर्षों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी और बीते रोज आरोपी पुलिस गिरफ्तार में आ गया जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। पुलिस थाना पिछोर टीम में उपनिरीक्षक जूली तोमर सहायक, उप निरीक्षक चरन सिंह मांझी, शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक देवेंद्र पाराशर, घनश्याम सिंह परमार, आरक्षक चालक हरीश जाट व सैनिक राहुल भार्गव शामिल रहे।
बलवा के मामले में फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
6:18 pm
1
शिवपुरी। पिछोर पुलिस ने बलवा के तीन वर्ष पुराने प्रकरण में वांटेड आरोपी राजा भैया चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वर्ष 2020 में भादवि की धारा 294, 427, 436, 456,147 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। न्यायालय से भी आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था और पिछले तीन वर्षों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी और बीते रोज आरोपी पुलिस गिरफ्तार में आ गया जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। पुलिस थाना पिछोर टीम में उपनिरीक्षक जूली तोमर सहायक, उप निरीक्षक चरन सिंह मांझी, शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक देवेंद्र पाराशर, घनश्याम सिंह परमार, आरक्षक चालक हरीश जाट व सैनिक राहुल भार्गव शामिल रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें
All the games you can play on the Sega Genesis - AprCasino
जवाब देंहटाएंThe https://octcasino.com/ best part is, of course, casinosites.one the game, is that there are very few people who apr casino do a lot of 바카라 사이트 the hard work. The best part is, if the ventureberg.com/