नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। सन 1857 की क्रांति के महान प्रणेता रामचन्द्र पांडुरंग राव जिन्हें हम सभी तात्या टोपे के नाम से जानते हैं का बलिदान दिवस आज नगर परिषद नरवर के सभागार में मनाया गया।
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद कार्यालय में तात्या टोपे के बलिदान दिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तात्या टोपे जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सामूहिक नमन किया गया। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा निकाय के सफाई कर्मियों का सम्मान माला पहनाकर किया गया। तात्या टोपे बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संदीप माहेश्वरी, नवगठित परिषद के पार्षदगण, नप सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरिया, नगर के गणमान्य नागरिकजन एवं नप कर्मचारीगण मौजूद थे।



