वार्डवासियों ने बिजली, पानी की समस्या से कराया अवगत, शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। नरवर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वरी ने ताजपोशी के बाद से ही वार्डों में जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है और वार्डों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रही हैं तथा उन्हें हल करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिससे वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रह सके और इस बार भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल एवं बिजली जैसी समस्या से परेशान न होना पड़े। वहीं स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
शनिवार को नरवर के वार्ड क्रमांक 3 में प्रात: 6 बजे ही नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वरी नगर पालिका की टीम के साथ एकाएक पहुंच गईं जहां उन्होंने वार्ड की गलियों, नालियों की स्थिति एवं साफ-सफाई का जायजा लिया तथा प्रतिदिन नगर परिषद द्वारा कराई जा रही सफाई व्यवस्था को भी देखा। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 3 के निवासियों ने उन्हें बताया कि वार्ड में सफाई व्यवस्था की स्थिति तो ठीक हैं, परंतु वार्ड में पेयजल और बिजली की समस्या रहती है जिस पर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का अतिशीघ्र निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में वार्डवासियों को पानी के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा और एक-दो दिन में ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे वार्डवासियों को नियमित पानी मिल सके। वहीं नगर को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए लोगों को घरों के आसपास एवं खाली प्लाटों में कचरा न फेंकने की अपील भी की जा रही है। उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि वार्ड की गलियों एवं नालियों की नियमित सफाई न हो तो इसकी सूचना नगर परिषद को दें। इस अवसर पर श्रीमती सपना कुशवाह, श्रीमती रेखा कुशवाह, भोला फौजी, धीरन कुशवाह, छत्रसाल कुशवाह, सफाई कर्मचारी, विद्युत कर्मचारी, जल विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।



