दिनारा में गणेश वाटिका से चुराए गए 20 लाख रूपए से अधिक के गहने पुलिस ने किए बरामद

MP DARPAN
0

आरोपी माल छोड़कर भाग खड़े हुए, दोनों आरोपियों की हुई पहचान, एसपी ने कहा- आरोपियों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी 



शिवपुरी।
दिनारा पुलिस को एक अच्छी सफलता हाथ लगी है। कस्बे की गणेश वाटिका से 20 लाख 60 हजार रूपए मूल्य के सोने-चांदी के चोरी गए जेबरात पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपीगण माल का बंटवारा कर रहे थे और वह माल छोड़कर भाग खड़े हुए। मौके से सोने का जोधा हार, दो लोंग हार, बाजुबंध, माथे की बिंदिया, नाक की नथ, हाथ फूल तीन अंगूठी वाला,  6 चूडियां, मंगलसूत्र, बीजाशन, कमरपेटी, दो अंगूठी सोने की एवं एक जोडी चांदी की पायल तथा नगदी 10 हजार कुल 20 लाख 60 हजार रूपए का माल पुलिस ने जप्त किया। आरोपियों की पहचान हो गई है। उनके नाम हैं- बादल पुत्र कृष्णा शंासी, बबलू पुत्र सुमेर शांसी निवासीगण ग्राम गुलखेडी थाना वोडा जिला राजगढ़। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि 22 मई को फरियादी गिरवर यादव निवासी दाऊ नगर हसारी थाना प्रेमनगर जिला झांसी ने दिनारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 फरवरी को गणेश वाटिका दिनारा में मैं अपने पुत्र की बारात लेकर आया था।  जहां मेरे चढ़ावे का सामान सोने के जेबरात (330 ग्राम 900 मिली ग्राम) एवं चांदी की पायलें (229 ग्राम) अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई हैं। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 457 और 380 का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। बारदात का सुराग लगाने के लिए दिनारा थाना प्रभारी संतोश भार्गव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिसने वीडियो फुटेज के आधार पर बारदात का पता लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आज उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी को अंजाम देने वाले चोर ग्राम गुलखेडी नदी किनारे पुलिया के पास देखे गए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची तो जंगल में दो लोग बैठे हुए दिखाई दिए, जो कुछ बांट रहे थे। पुलिस को आता देखकर वह अपना सामान वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से सोने-चांदी के जेबरात और नगदी बरामद किए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव, उपनिरीक्षक नितिन भार्गव, एएसआई संजय कुमार भगत, आरक्षक मनीष गोस्वामी, योगेश मिश्रा, विजय मीणा और हरीश जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top