अधिक शराब पीने के कारण परिवार में हुआ था झगड़ा
शिवपुरी। शिवपुरी के लुधावली में गौशाला के पीछे एक नाले में एक युवक की लाश मिली। नाली के पास जब एक शव पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल देहात थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान राम किशन कोहली उर्फ लल्लू के रूप में हुई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ एच.एस बरहादिया ने बताया मृतक के गले पर धारदार हथियारों से वार किया गया है इसके साथ ही मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान भी हैं इसके अतिरिक्त मृतक को उसके घर से घसीट कर लाया गया और नाले में फेंक दिया गया। देहात थाना पुलिस मृतक के भाई और पिता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है।
मृतक राम किशन कब्रिस्तान के पास एक फार्म हाउस में पिता रामप्रसाद कोहली, मां फूला देवी और भाई धर्मेंद्र कोहली के साथ रहते थे। हालांकि, मृतक का परिवार अशोकनगर के राठ का रहने वाला है। लेकिन वह पिछले 25 सालों से शिवपुरी में ही रहते थे। बीती रात राम किशन, भाई धर्मेंद्र और पिता रामप्रसाद कोहली के बीच झगड़ा हुआ था। तीनों ने अधिक शराब पी लिया था। इस दौरान राम किशन की मां फूला देवी फार्म हाउस पर नहीं थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


