खटीक समाज के सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में 27 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

MP DARPAN
0


पूर्व मंत्री हरिशंकर ने वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद, सिविल जज के लिए चयनित अभिसरिका माहुने को किया सम्मानित


शिवपुरी।
360 गौत्रिय क्षत्रिय खटीक समाज जिला शिवपुरी के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन गुरूवार को सर्कुलर रोड करौंदी कॉलोनी संपवेल के पास नरहरि शर्मा के फार्म हाऊस पर सफलतापूर्वक हुआ। सम्मेलन में 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे सभी को सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया।
पूर्व मंत्री श्री खटीक ने सम्मेलन के आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। इस दौरान समाज का नाम देश और प्रदेश में रोशन करने वाली बहुमुखी प्रतिभा कमल माहुने की पुत्री कु. अभिसरिका माहुने को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अभिसरिका द्वारा हाल ही में सिविल जज की परीक्षा में उत्तीर्ण कर समाज का नाम रोशन किया है। सम्मेलन में शांति व्यवस्था बनाए रखने में फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ सहित उनके पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सम्मेलन के आयोजनकर्ता सकल पंच खटीक समाज द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सहित समाजबंधुओं का धन्यवाद देते हुए सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई प्रेषित की। इसके साथ-साथ भोजन का कार्यक्रम में भी चलता रहा, जो शाम 4 बजे तक चला। विवाह बंधन में बंधे जोडों को संगठन द्वारा उपहार में दीवान पलंग मय गद्दा, तकिया, चादर, अलमारी, सोफा सेट, सेंट्रल टेबिल, ड्रेङ्क्षसंग टेबिल, कूलर, फ्रीज, एलईडी, 101 बर्तन, मंगलसूत्र, सोने के फूल, बीजासन, पायल, बिछुडी, लोंग, सूटकेस, वॉशिंग मशीन, दीवाल घड़ी, प्रेस, श्रृंगारदानी, मिक्सी, वर-वधु के कपड़े, गैस चूल्हा एवं अन्य सामान दिया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top