सर्व सेवा सेन समाज संगठन के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

MP DARPAN
0

 


शिवपुरी(रिंकू सैन)। सर्व सेवा सेन समाज संगठन की ओर से ओम नम: शिवाय शिवलोक धाम ए.बी. रोड पर सर्व सेवा सेन समाज संगठन द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें सेन समाज के 13 जोड़े धार्मिक रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे।

अशोक सेन और नारायण सेन (नानक) की ओर से  सभी जोड़ों को विशेष उपहार दिये

कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य मंत्री दर्जा प्रलाहद भारती, सर्व सेवा सेन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोरेलाल सेन, सेन समाज प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जयकिशन सेन, ग्वालियर सेन समाज जिला अध्यक्ष विनोद सेन, अशोक नगर सेन समाज जिला अध्यक्ष अजय सेन , अवधेश शिवहरे सहित गणमान्यजनों का स्वागत सेन समाज जिला अध्यक्ष रामकिशन सेन, नारायण नानक सेन,केशव सेन, सेवक सेन, डब्बू सेन, सुरेश सेन आदि समिति सदस्यों ने किया। सर्व सेवा सेन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. इसी कारण आज हमारी गिनती नहीं होती है. 

सेन समाज के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जयकशन सेन का केशव सेन टेशन वाले ने शौल माला से स्वागत किया

आप आज सम्मेलन में प्रण लेकर जाए कि अपने बच्चो को शिक्षा दिलाते का हर संभव प्रयास करेंगे। सेन समाज जिला अध्यक्ष रामकिशन सेन बताया कि सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. और कहा कि सेन समाज समाज पिछड़ा समाज है और समाज में फिजूलखर्ची बंद कर वह बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. वहीं, बच्चों शादी करना भी मुश्किल हो गई है क्योंकि महंगाई की मार सबसे बड़ी मार है. इसको रोकने के लिए सेन समाज समाज ने कोराना काल के बाद में सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का निर्णय लिया और इस निर्णय को लेकर समाज ने साथ दिया। इसके बाद पंडितों ने विधि विधान के साथ विवाह की रस्म संपन्ना कराई। अंत में समिति की ओर से गृहस्थी का सामान नवदंपतियों को उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर सम्मेलन समिति के जिला अध्यक्ष रामकिशन सेन, नारायण सेन, केशव सेन, सेवक सेन, डब्बू सेन, धनीराम सेन,सुरेश सेन, हरि सेन, मदन सेन, महेश सेन, कैलाश सेन, गोविंद सेन, गुलाब सेन, पंकज सेन, देवेन्द्र सेन,नयन सेन, रिंकू सैन, नीरज सेन, आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top