नरवर कस्बे के विकास पर की गई चर्चा
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी आगमन अवसर पर सतनवाड़ा मार्ग पर नरवर से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप माहेश्वरी, नरवर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा-बृजेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा नगर परिषद नरवर के विकास के लिए चर्चा की। श्री सिंधिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि नरवर क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा उनके द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी जिससे नरवर क्षेत्र को विकास की गति मिलेगी। श्री सिंधिया ने सतनवाड़ा-नरवर पहुंच मार्ग पर नरवर के लिए साइन बोर्ड लगवाए जाने हेतु प्रेषित पत्र पर कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है जिसका परिणाम यह हुआ कि शीघ्र ही नरवर की विशेष पहचान के लिए सतनवाड़ा पर साइन बोर्ड लगाया जाएगा।


