भाजयुमो द्वारा यूथ कनेक्ट अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

MP DARPAN
0

 


शिवपुरी(रिंकू सैन)। भारतीय जनता पार्टी युवा  मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित यूथ कनेक्ट कार्यक्रम के अतंर्गत युवा मोर्चा जिला शिवपुरी द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन के नेतृत्व में नक्षत्र गार्डन पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में संपन्न कराई गई।


कार्यक्रम मैं अतिथि के रूप में  कौशल विकास बोर्ड के राज्य मंत्री नरेंद्र बिरथरे , भाजपा जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा जिला प्रभारी गगन खटीक जी, सोनू बिरथरे जी,जिला मंत्री  मनीष अग्रवाल जी, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिले के प्रभारी लवी खंडेलवाल जी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  रुद्राक्ष गौड , भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच का संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री मयंक दीक्षित और आभार जिला उपाध्यक्ष अमित यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारत माता ,पं दीनदयाल उपाध्याय जी, श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी, महाराज विजया राजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुई।  कार्यक्रम में शिवपुरी की पांचों विधानसभाओं से चयनित हुए 45 प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें से अलग- अलग विषय के प्रतिभागी अंशिका जैन, सनछेप ,अटल शर्मा,राहुल राजपूत, स्नेहा भार्गव,सत्यम गुप्ता,भानु समाधिया,शैलेश जाटव, ईशु शर्मा,गुंजन लहरी, पार्वती लोधी  का   निर्णायक मंडल के  अक्षत बंसल , पंकज‌ आहूजा , डॉ. राकेश राठौर द्वारा संभागीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top