पाल-बघेल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दद्दा की बहू प्रियंका निर्विरोध बनीं जनपद पंचायत नरवर की अध्यक्ष

MP DARPAN
0



नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
आज जनपद पंचायत नरवर के अध्यक्ष पद पर भाजपा ने निर्विरोध निर्वाचन कराकर पाल- बघेल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दद्दा की बहू प्रियंका को अध्यक्ष बनाया है। प्रियंका गोपाल पाल दद्दा के बेटे गौरव की धर्मपत्नी हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा जसमंत जाटव, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप माहेश्वरी एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सगीर खान मौजूद रहे।

भाजपा द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन पर जनपद कार्यालय के बाहर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बहू के निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बनने पर गोपाल पाल ने कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। जनपद के कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी मूलभूत समस्याओं को पूरी ईमानदारी से उन सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे।  पीठासीन अधिकारी और करैरा एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने शांतिपूर्वक चुनाव हुए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top