अमर युवक मण्डल सतनवाड़ा ने किया वृक्षारोपण
6:16 pm
0
शिवपुरी। नेहरू युवा शिवपुरी से सम्बन्धित अमर युवक मण्डल सतनवाडा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल, उप संचालक कृषि विभाग तोमर, ग्राम सरपंच दिनेश चौधरी, स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा के डाक्टर, अमर युवा मण्डल अध्यक्ष चन्दन सिंह धाकड़, जन अभियान परिषद के पदाधिकारी व ग्राम के लोगों ने वृक्षारोपण किया। कलेक्टर अक्षय कुमार ने इस अवसर लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की व किये गये वृक्षारोपण की जानकारी वायुदूत एप् में अपलोड करने की अपील की। कार्यक्रम के अन्त में युवा मण्डल अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के सहयोग से क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधों कारोपण करेंगे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें



