कलेक्टर ने की नरवर को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर चर्चा की
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। हरयाली अमावस्या के अवसर पर शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अंकुर अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें टपकेश्वर महादेव मंदिर, ग्राम भीमपुर एवं शासकीय कन्या उ.मा.वि. नरवर तथा जनपद नरवर एवं पुलिस थाना नरवर प्रांगण में वृक्षारोपण उपरांत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह जिले के अधिकारी अमले एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ नया तालाब पर स्थित *नल भोजनम कैफ़े रेस्टोरेंट* पर पहुँचे। यहाँ पहुँच कर कलेक्टर द्वारा पार्क में वृक्षारोपण किया जिसके पश्चात नरवर में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विकास पर चर्चा की।
कलेक्टर महोदय द्वारा नया तालाब पार्क पर चाय के साथ *नल भोजनम नरवर* के विशेष व्यंजन क्रिस्पी कॉर्न और पनीर पकौड़े का स्वाद भी लिया साथ ही नल भोजनम जैसे अद्वितीय संस्थान की सराहना की और नरवर को टूरिज्म के क्षेत्र में विभिन्न प्रयासों से आगे बढ़ाने वाले विशाल चौरसिया एवं पवन सिंह बैश की युवा टीम की तारीफ की। श्री सिंह ने कहा कि विशाल और पवन के प्रयास नरवर को पर्यटन के क्षेत्र में दिशा देने के लिए सराहनीय हैं। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण, जिला पर्यटन समिति अध्यक्ष अरविंद तोमर, पाटिल, नप नरवर सीएमओ प्रवीण नरवरिया, उपयंत्री आरके जैन, अशोक शिवहरे, आरआई धर्मेन्द्र कोली समेत एवं नगर परिषद के कर्मचारीगण एवं नगर के गणमान्यजन तथा नल भोजनम के विशाल चौरसिया एवं पवन सिंह बैश मौजूद रहे।


