जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की नेहा यादव बनी निर्विरोध अध्यक्ष

MP DARPAN
0

नेहा यादव के दादा स्व. रामसिंह यादव भी दो बार रह चुके हैं जिला पंचायत अध्यक्ष


शिवपुरी।
कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव की बेटी और पूर्व विधायक तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व. रामसिंह यादव की पोती श्रीमति नेहा अमित यादव निर्विरोध रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं। उनके खिलाफ चुनाव मैदान में दो महिला उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे। जिनमें एक तो भाजपा नेता विवेक पालीवाल की पत्नी निशा पालीवाल और दूसरी कलावती आदिवासी थीं। लेकिन नाम वापिस लेने के दौरान दोनों प्रत्याशियों ने अपना नाम वापिस ले लिया और इसके साथ ही श्रीमति नेहा यादव को निर्विरोध रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिया गया।

शिवपुरी जिले के निर्वाचित 25 जिला पंचायत सदस्यों में श्रीमति नेहा यादव के पक्ष में 19 जिला पंचायत सदस्य थे। श्रीमति नेहा यादव को भाजपा में केन्द्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद वह अपने समर्थक जिला पंचायत सदस्यों के साथ पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने गईं और इसके पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भेंट की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने आज उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। इसके पश्चात यह तय लग रहा था कि वह निर्विरोध रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी जाएंगी। लेकिन फार्म भरने के दौरान निशा पालीवाल और कलावती आदिवासी ने अपनी नामजदगी के पर्चे भर दिए। इसके बाद दोनों को समझाने बुझाने का क्रम चला और साढ़े 12 बजे के पहले दोनों उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए। इस तरह से श्रीमति यादव के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया।

मैं रबर स्टॉम्प जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं रहूंगी

जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद श्रीमति नेहा यादव ने जिला पंचायत के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मंै शासन की जनहितकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में धरातल पर लाने का काम करूंगी और भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करूंगी। जब उनसे पूछा गया कि अभी तक जितनी भी जिला पंचायत अध्यक्ष महिलाएं रही हैं, उन्होंने रबर स्टॉम्प की तरह कार्य किया है, तो नेहा यादव ने प्रतिप्रश्र किया कि क्या मैं आपको रबर स्टॉम्प लग रही हूं। आपके सवालों का जब मैं जबाव दे रही हूं तो मैं कैसे रबर स्टॉम्प हूं। मैं रबर स्टॉम्प की तरह कार्य नहीं करूंगी और अपने विवेक से निर्णय लूंगी। महिलाओं के उत्थान और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पर मैं सबसे पहले ध्यान दूंगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top