जनता ने की मंत्री राठखेड़ा से सोशल मीडिया के माध्यम से की माँगा, राजकुमारी को मिले मौका
आमजन की पहली पसंद बनी राजकुमारी शैलेंद्र धाकड़, अध्यक्ष पद पर के लिए प्रबल दावेदार
शिवपुरी। पोहरी नगर मे नगर अध्यक्ष का चयन 4 अगस्त को होना है लेकिन जिस प्रकार से इस बार जनता नहीं पार्षद ही नगर अध्यक्ष चुनेगी, यदि बात करें तो नगर अध्यक्ष की रेस मे सबसे आगे दो चेहरे सामने आ रहा है दोनों ही चेहरे भाजपा से लेकिन एक प्रत्याशी ने बाहुबली नेता को हराकर जनमत हासिल किया बावजूद अध्यक्ष पद की रेस से उसे बाहर का करार दिया जा रहा है लेकिन जनता के द्वारा लगातार क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री से राजकुमारी शैलेंद्र सिंह धाकड़ को अध्यक्ष बनाने की मांग की जा रही है।
बता दें कि सरल सहज व्यक्तित्व की धनी राजकुमारी शैलेंद्र कर बरसों से आमजन के बीच में कार्य करने के लिए प्रयासरत थी कोरोना काल से लेकर कई मौकों पर उन्होंने आमजन का सहयोग किया जिसके चलते आमजन के द्वारा उन्हें पूर्ण बहुमत देकर पार्षद पद के लिए चुनाव में अध्यक्ष के लिए क्षेत्रीय मंत्री पर निर्भर करता है बावजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना मत देना शुरू कर दिया और उस मत मे राजकुमारी शैलेंद्र सिंह धाकड़ को प्रथम पद पर लाकर अध्यक्ष बनाने की मांग जोरों से की जा रही है ऐसे में अगर क्षेत्रीय विधायक मंत्री की मंशा पर राजकुमारी शैलेंद्र सिंह धाकड़ खरे नहीं उतरते तो आमजन में काफी निराशा होगी।
सोशल मीडिया पर चल रहे पोल में राजकुमारी शैलेन्द्र धाकड़ सबसे आगे
पोहरी में सोशल मीडिया फेसबुक पर एक सर्वे चल रहा है जिससे अध्यक्ष पद के दावेदार में राजकुमारी शैलेन्द्र धाकड़ जनता की पहली पसंद बनी हुई है जहाँ 72% जनता की पसंद राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ है तो बहि 14% नेपाल धाकड़ एवं 13% मुकेश धाकड़ है आपको बता दे कि सोशल मीडिया फेसबुक पर एक सर्वे चल रहा है जिसमें जनता ने अपना एक जनता को पसंद कौन का सर्वे चल रहा है जिसमें जनता की पसंद के अनुसार राजकुमारी शैलेन्द्र धाकड़ सबसे आगे चल रहीं है जहाँ राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ को 72% जनता पसन्द कर रही है


