नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। आज नगर परिषद नरवर में पदस्थ सफाई कर्मचारी नारायणदास चीतेवान के सेवानिवृत्त होने पर नगर परिषद में भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण नरवरिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह गुर्जर सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें माला पहनाकर एवं शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और उनके जीवन की मंगल कामना की। कार्यालय के कर्मचारी भी इस भावुक क्षण के गवाह बने और उनके सुखमय जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी नारायणदास चीतेवान नरवर के वरिष्ठ पत्रकार गणेश प्रसाद चीता के चाचाजी हैं।
विदाई समारोह में सीएमओ श्री नरवरिया ने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद भी सरकारी कर्मचारी को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय का उपयोग करना चाहिए। इस कार्य से आत्मिक संतुष्टि मिलेगी। श्री चीतेवान के सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ के लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके कार्य व्यवहार की सराहना की गई। कार्यक्रम में पार्षद राकेश सोनी, मुलायम सिंह कुशवाह, राजू कुशवाहा, एडवोकेट ध्रुव सिंह कुशवाह, कर्मचारी अशोक शिवहरे, लेखापाल धर्मेंद्र कोली, स्थापना दीपक खटीक, सुरेश चौरसिया, अरविंद भार्गव ठेकेदार, फिरोज खान, पत्रकार गणेश प्रसाद चीता, राधेलाल चीते वान, भानु चीतेवान, रवि चीते वान, डॉ राजेंद्र चीते वान, मोतीलाल राहुल चीते वान आदि उपस्थित थे।



