समाजसेवी नीतू शैलेंद्र जैन के बेटे आर्यन ने अपने जन्मदिन पर किया पौधारोपण

MP DARPAN
0



शिवपुरी।
समाजसेवी नीतू जैन के बेटे आर्यन जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शहर के शंकर कॉलोनी स्थित पार्क पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर मित्रगण एवं कॉलोनी वासी उपस्थित रहे। अपने जन्मदिन पर आर्यन ने सभी से अपील भी की कि अपना जन्मदिन पौधारोपण करके या फिर गरीबों को खाना, कम्बल बांट कर बनाए।  सूबेदार गायत्री इटोरिया एवं जोन डायरेक्टर एसएमए प्रियंका शिवहरे ने कहा ऐसे बच्चे समाज के लिए एक मिशाल होते हैं जो अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण करते है इससे लोगो को प्रेरणा मिलती है जिससे और बच्चे भी अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण करेंगे एवं अच्छी बात यह है कि आर्यन ने अपने पिछले जन्मदिन पर भी पौधारोपण किया था और इस बार भी पौधरोपण करके उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सूबेदार निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया, जोन डायरेक्टर एसएमए प्रियंका शिवहरे, मोनिका सरैया, नीलू शिवहरे, नीतू जैन, नवेली (मीठी) शिवहरे, शैलेन्द्र जैन, माधवी सोनी, उमा लोधी पिंकी लाइट, सुनीता, रेखा राठौर, ममता जैन, शीला माहोर एवं समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top