नरवर में अवैध नल कनेक्शनों को किया विच्छेद

MP DARPAN
0



नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
नरवर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति पदमा संदीप माहेश्वरी के आदेश पर कस्बे में लगे 10 से 15 अवैध कनेक्शनों को विच्छेद करने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई नल प्रभारी राजू जाटव, गजेंद्र कुशवाह, शेरू कुशवाह और सुदामा बेल्डिंग मशीन के संचालक हरिओम चौरसिया के नेतृत्व में की गई। 

ज्ञात हो कि कस्बे में वार्ड क्रमांक 11 चौरसिया मोहल्ले में वार्डवासियों ने कई अवैध कनेक्शन कर लिए थे। जिनसे वैध कनेक्शन लेने वालों को पेयजल की उपलब्धता नहीं हो पा रही थी। इसे लेकर नपं अध्यक्ष को शिकायतें प्राप्त हो रही थीं और इन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लेकर नपाध्यक्ष ने अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश दिए थे। इन अवैध कनेक्शनों के कट जाने से उन इलाकों में नल आने लगे हैं, जहां पहले लोग जल संकट से जूझ रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top