नरवर टीआई ने ली शांति समिति की बैठक, कहा- गणेशोत्सव शांतिपूर्वक मनाएं

MP DARPAN
0


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
गणेश महोत्सव को शांति पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील करते हुए टीआई आलोक सिंह भदौरिया ने नरवर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों व गणेश उत्सव समिति के सदस्यों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली। उन्होंने गणेश जी की मूर्ति का आकार सही रखें, बिजली कनेक्शन वैद्य तरीके से लें।
समिति के सदस्य शराबखोरी से बचकर सच्ची श्रद्धा भक्ति से उत्सव मनाएं। गणेश पंडाल में रात 10:30 बजे के बाद साउंड सिस्टम न चलाएं। गणेश विसर्जन करने का समय शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है इसके बाद विसर्जन करते पाए जाने तथा डीजे में आपत्तिजनक गाना बजाने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा। नागरिकों ने सुझाव दिया कि बारिश का मौसम होने से इन दिनों तालाब, नहर , डेम लबालब भरे हैं। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए विसर्जन स्थल पर रस्सियों एवं ट्यूब की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर टीआई आलोक सिंह भदोरिया, एसआई  रामानंद पचौरी, एसआई अजय शर्मा, आरक्षक अजय माली सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top