एसपी चंदेल ने कई थाना प्रभारियों की अदला-बदला की

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने प्रशासनिक दृष्टि से कई थाना प्रभारियों की अदला-बदला की है। एसपी द्वारा किए गए फेरबदल से जिले के कई थाने प्रभावित हुए हैं।

जारी आदेश के अनुसार चौकी प्रभारी सुनारी रामराजा तिवारी को दिनारा थाने की कमान सौंपी गई है। जबकि तेंदुआ थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया अब चौकी प्रभारी सुनारी का दायित्व संभालेंगे। मगरौनी के चौकी प्रभारी मनीष जादौन तेंदुआ थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि करैरा थाने से दीपक शर्मा का स्थानांतरण चौकी प्रभारी मगरौनी के रूप में हुआ है। कोतवाली में पदस्थ प्रियंका पाराशर को सायवर सैल में भेजा गया है। जबकि महिला थाने से अंजना खरे अब कोतवाली में सेवाएं देंगी। पुलिस लाइन से भावना राठौर को पिछोर थाने में पदस्थ किया गया है। जबकि पिछोर थाने से जूली तोमर अब करैरा थाने में अपनी सेवाएं देंगी। सहायक उपनिरीक्षक रामप्रकाश शर्मा पुलिस लाइन से थाना पिछोर और सहायक उपनिरीक्षक गुलाबदास थाना खनियांधाना में पदस्थ किए गए हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top