नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने जनसुविधा के लिए लगवाई सुझाव और शिकायत पेटी

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने नगर पालिका परिषद में अपने कार्यालय के बाहर जनसुविधा की दृष्टि से सुझाव और शिकायत पेटी लगवाई है। इसके माध्यम से नागरिक नगर पालिका की कार्यप्रणाली में सुधार हेतु सुझाव दे सकते हैं वहीं शिकायत पेटी में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। श्रीमती शर्मा ने बताया कि उक्त शिकायत पेटी तीन दिन में खोली जाएगी और इस पर त्वरितता से अमल किया जाएगा।

विदित हो कि नगर पालिका में किसी अध्यक्ष द्वारा पहली बार इस तरह की अच्छी पहल की गई है जिसका नागरिकों ने स्वागत किया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने यह भी बताया कि शीघ्र ही जनता के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिसके माध्यम से भी जनता अपनी शिकायत दर्ज कराकर उसका तय सीमा में उसका निराकरण करा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top