शिवपुरी। तीन पीढिय़ों के साथ इनर व्हील क्लब ऑफ़ शिवपुरी द्वारा बेटी आध्या का जन्मदिन नर सेवा नारायण सेवा भाव के साथ मनाया गया। मंगलम वृद्ध आश्रम में बाल सुधार गृह के बच्चों को लेकर उन्हें वृद्धजनों से मिलवाकर सबको साथ में भोजन करवाया गया।
इनर व्हील क्लब शिवपुरी द्वारा वृद्धजनों और बच्चों को इस कार्यक्रम में एक साथ लेकर दोनों पीढिय़ों के मध्य सेतु का कार्य किया है जो एक सराहनीय पहल है। इसी के साथ इनर व्हील क्लब शिवपुरी बाल सुधार गृह के सभी बच्चों (11) को स्कूल यूनिफॉर्म, जूते, मोज़े प्रदान किए। क्लब के सदस्यों द्वारा सभी को स्वस्थ रखने के लिए व्यक्तिगत सफाई का महत्व बताया और उनके नाखूनों का निरीक्षण किया जिनके बढ़े हुए नाख़ून थे उनके नाख़ून भी काटे। यूनिफॉर्म वितरण सदस्यों द्वारा चैरिटी के माध्यम से कराया गया तथा सामूहिक भोजन की व्यवस्था क्लब कोषाध्यक्ष श्रीमती नीतू गोयल के सौजन्य से रखी गई। इस अवसर इनर व्हील क्लब के सदस्यों यानि बीच की पीढ़ी ने बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रेसीडेंट सुधा गुप्ता, सेकेट्ररी रानी गोयल, रेनू सांखला, कुसुम गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, रजनी मित्तल, संध्या गोयल, वर्षा जैन, शोभा पुरोहित, नीतू गोयल एवं परिजनजन सम्मिलित रहें।


