70 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बङोरा तरफ से अवैध शराब से भरी हुई प्लास्टिक की दो कैनों को स्पलेन्डर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमजी 9430 पर लटकाकर बेचने के लिये ला रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान खाती बाबा के पास ग्राम बङोरा पहुचे तो एक व्यक्ति अपनी बाइक पर नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैन लटकाये हुए मिले। पुलिस ने रोक कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामकुमार लोधी पुत्र श्रीलाल लोधी उम्र 36 साल नि0 द्वारिका थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना वताया,आरोपी के कब्जे से नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैनों में करीब 35-35 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 70 लीटर व स्पलेन्डर मोटरसाइकिल कुल कीमती 70 हजार रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से शराव के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर अभयराज सिंह, आरक्षक आलोक जैन, अनूप कुमार, देवेश तोमर की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top