विद्यार्थी के लिए परिश्रम ही सफलता की कुंजी है : टीआई रजनी चौहान
शिवपुरी। शहर के फिजिकल क्षेत्र में इंग्लिश एक्सेल एकेडमी का तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर फिजिकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी मोटिवेशनल स्पीच के दौरान बताया गया कि जीवन में हम कितने भी बड़े क्यों न बन जाए कभी अपने माता-पिता को नहीं भूलना चाहिएं,हम जो कुछ भी बनते हैं अपनी मेहनत और अपने गुरुओं के द्वारा बताए गए मार्गदर्शन से एवं माता-पिता की वजह से ही बनते हैं।
मां-बाप से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है और उन्होंने बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह भी अपने माता-पिता और गुरु की वजह से ही हूं मैं भी एक समय में विद्यार्थी थी और एक छोटी सी कोचिंग इंस्टिट्यूट से सभी विद्यार्थियों की तरह मैने भी पढ़ाई की। और आज मैं यहां तक पहुंच पाई हूं। आप भी ईमानदारी के साथ मेहनत करे और लगातार तैयारी करते रहें एक न एक दिन आप भी अवश्य कामयाब होंगे और फिर आप अपना नाम तो रोशन करेंगे ही साथ में अपने घर परिवार माता-पिता का भी नाम रोशन करेंगे। और उन्होंने बताया कि हम कामयाब जब तक नहीं होंगे तब तक हम अपना कोई लक्ष्य या टारगेट नहीं बनाएंगे पहले हम अपना एक टारगेट बनाएं फिर उसे टारगेट को प्राप्त करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते रहे एक न एक दिन आपकी कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी। उसके बाद में उन्होंने संस्था के सभी शिक्षकों का भी धन्यवाद किया।



